बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना साहिब : वोटिंग खत्म, 6 बजे तक 43.54 फीसदी वोटिंग

पटना साहिब सीट से इस बार दिलचस्प मुकाबला है. शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को यहां से चुनावी अखाड़े में उतारा है.

By

Published : May 19, 2019, 6:59 AM IST

Updated : May 19, 2019, 6:39 PM IST

कतारबद्ध हुए लोग.

पटना: पटना संसदीय क्षेत्र के दो भागों में बंटने के बाद अस्तित्व में आई पटना साहिब लोकसभा सीट पर भी आज मतदान हुआ. बीजेपी से अलग होकर कांग्रेस के टिकट पर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी तीसरी जीत के लिए किस्मत आजमा रहे हैं. तो वहीं उनके सामने एनडीए की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव मैदान में हैं.

LIVE UPDATE:

  • 6 बजे तक 43.54 फीसदी वोटिंग.
  • 5 बजे तक 41.25 फीसदी वोटिंग.
  • 4 बजे तक 39.69 फीसदी वोटिंग.
  • 3 बजे तक 35.29 फीसदी वोटिंग.
  • 2 बजे तक 32.42 प्रतिशत मतदान
  • 1 बजे तक 28.02 प्रतिशत मतदान.
  • 12 बजे तक 22.86 फीसदी वोटिंग.
  • 11 बजे तक 15.83 फीसदी वोटिंग.
  • 10:05: 10 बजे तक 9.85% वोटिंग.
  • बूथ नंबर 159,160 और 161 पर पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं है.
  • 9 बजे तक 4.60 प्रतिशत वोटिंग
  • रविशकर प्रसाद ने डाला वोट
  • अपनी मां के साथ पहुंचकर रविशंकर प्रसाद ने किया मतदान
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने की वोटिंग
  • पटना साहिब के बूथ नंबर 6 पर ईवीएम खराब.
  • सुबह 8 बजे तक 2.5 प्रतिशत वोट पड़े
  • कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार
  • पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मतदान शुरू

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहली बार चुनावी पिच पर उतरे हैं. बीजेपी ने इस बार एनडीए में शामिल अन्य दलों के भरोसे सिन्हा को 'खामोश' करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

अपनी बारी का इंतजार करते लोग.

दोनों गठबंधन के लिए सीट महत्वपूर्ण

पटना साहिब की यह सीट दोनों गठबंधनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है. दोनों गठबंधनों के लिए यह सीट कितना महत्वपूर्ण है, इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यहां रोड शो तक कर चुके हैं.

लोगों से बात करते संवाददाता नीरज त्रिपाठी.

बिहार में सातवें चरण में आठ संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, बक्सर, आरा, जहानाबाद, सासाराम और काराकाट के लिए मतदान हो रहा है.

Last Updated : May 19, 2019, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details