बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: खाजपुरा में कम नहीं हो रहा कोरोना संक्रमण का मामला, लॉकडाउन-4 में भी नहीं खुलेंगे बाजार - कोरोना पॉजिटिव

बिहार में लॉकडाउन के इस चरण को किस तरह लागू किया जाएगा, इस पर सरकार ने अभी निर्णय नहीं लिया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Patna
Patna

By

Published : May 18, 2020, 5:47 PM IST

पटनाः राजधानी के खाजपुरा बेली रोड क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसे कन्टेंमेंट जोन बना दिया गया है. यहां संक्रमण का चेन बीएमपी कैम्प तक पहुंच गया है और यहां के जवान लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में इस क्षेत्र को लॉकडाउन-4 में भी राहत मिलता नजर नहीं आ रहा है.

संक्रमण का दौर जारी
बता दें कि खाजपुरा के तीन किलोमीटर तक के क्षेत्र को पूरी तरह से 1 महीने से सील कर दिया गया है. सड़क को डाइवर्ट कर यातायात व्यवस्था लागू की गई है. इसके बावजूद यहां संक्रमण का दौर जारी है. लॉक डाउन 4 में केंद्र सरकार ने विशेष रूप से कन्टेंमेंट जोन पर नजर रखने की बात कही है.

लॉकडाउन 4 में नहीं खुलेंगे बाजार

नहीं मिलेगी कोई राहत
पटना के इस क्षेत्र में लॉकडाउन 4 के दौरान भी बाजार बिल्कुल बंद रहेगा. इस क्षेत्र के लोगों को प्रशासन आवश्यक सामान उपलब्ध करा रही है. अगले लॉकडाउन में भी यहां के लोगों को किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी. बिहार में लॉकडाउन के इस चरण को किस तरह लागू किया जाएगा इसपर सरकार ने अभी निर्णय नहीं लिया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में अब तक कोरोना के टोटल 1392 मरीज मिल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details