बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मगध महिला कॉलेज के छात्रावास का तेजी से हो रहा निर्माण, मिलेंगी कई सुविधाएं - मगध महिला कॉलेज हॉस्टल

मगध महिला कॉलेज के छात्रावास का तेजी से निर्माण हो रहा है. वर्तमान में कॉलेज का प्लेटिनम जुबली ईयर चल रहा है और कॉलेज अपना 75 वां वर्षगांठ मना रहा है.

Magadh Women College
Magadh Women College

By

Published : Feb 24, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 3:51 PM IST

पटना:मगध महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए 8 फ्लोर का छात्रावास बन रहा है. जिसकी कुल लागत 31.8 करोड़ रुपये है. 26 जुलाई को कॉलेज का एनुअल डे है. ऐसे में इस गर्ल्स हॉस्टल के उद्घाटन का लक्ष्य भी 26 जुलाई रखा गया है. हॉस्टल के उद्घाटन होने में अब कम ही महीने शेष बचे हैं. ऐसे में निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इस हॉस्टल में प्रत्येक फ्लोर पर 18 कमरे होंगे. इसके साथ ही 16 टॉयलेट और 12 बाथरुम भी होगा. G+7 बिल्डिंग वाले इस हॉस्टल में प्रत्येक फ्लोर पर एक कॉमन रूम और वॉशिंग मशीन होंगे.

ये भी पढ़ें:पटना : माले विधायकों के साथ पुलिस की झड़प, धरने पर बैठे विधायक

"बिहार सरकार द्वारा कॉलेज कैंपस में गर्ल्स छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है. यह पटना विश्वविद्यालय का पहला कॉलेज होगा. जहां एक हॉस्टल में 600 से अधिक छात्राएं रह सकती हैं. इसकी क्षमता 639 छात्राओं की है. वर्तमान में कॉलेज का प्लेटिनम जुबली ईयर चल रहा है और कॉलेज अपना 75 वां वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में 26 जुलाई, जिस दिन कॉलेज का एनुअल डे है, उस दिन इस हॉस्टल का उद्घाटन होना है"- डॉ. शशि शर्मा, प्राचार्य, मगध महिला कॉलेज

हॉस्टल में छात्राओं को जो सुविधाएं दी जाएगी, उसकी अगर बात करें तो सरकार ने जो दावे किए हैं वह एक फाइव स्टार होटल की तरह है, अब देखना है कि सरकार जब हॉस्टल बिल्डिंग कॉलेज को देती है तो वहां क्या कुछ मौजूद रहते हैं. प्राचार्य ने बताया कि जो जानकारी है उसके अनुसार हॉस्टल में जिम, इंडोर गेम जैसे टेबल टेनिस, कैरम आदि की सुविधाएं होंगी. इसके अलावा कॉफी शॉप और कैंटीन भी होगा. लड़कियों के लिए पार्लर भी होगा, जहां वह अच्छे से तैयार हो सकती हैं.

जानकारी देतीं प्राचार्य डॉ. शशि शर्मा

ये भी पढ़ें: कटिहार: कांग्रेस कार्यालय में आपस में भीड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद हुए शांत

देखें रिपोर्ट
"पिछला एक साल कोरोना के कारण काफी प्रभावित रहा. यही वजह रही कि कॉलेज में कोई गतिविधियां नहीं हुई. जबकि कॉलेज का प्लैटिनम जुबली ईयर चल रहा है. प्लैटिनम जुबली ईयर के कार्यक्रम की शुरुआत एनुअल स्पोर्ट्स मीट के माध्यम से की गई है और अब अन्य कार्यक्रम होते रहेंगे"- डॉ. शशि शर्मा, प्राचार्य, मगध महिला कॉलेज

भव्य गेट बनाने के लिए प्रपोजल
प्राचार्य डॉ. शशि शर्मा ने विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा है कि मगध महिला कॉलेज का जो वर्तमान गेट है, उसे डिमोलिश कर एक नया भव्य गेट बनवाया जाए. कॉलेज का जो वर्तमान द्वार है, वह एक बार भूकंप के कारण डैमेज हो चुका है और उसमें कई जगह क्रैंप हैं. यह द्वार असुरक्षित है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन को नए भव्य गेट बनाने के लिए प्रपोजल भेजा गया है. अगर यह प्रपोजल एक्सेप्ट हो जाता है तो, प्रयास होगा कि 26 जुलाई के पहले गेट बनकर तैयार हो जाए.

Last Updated : Feb 24, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details