बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी, केंद्रीय जल आयोग ने जारी किया अलर्ट - Patna District Magistrate Kumar Ravi News

पटना में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन के अधिकारी लगातार गांधी घाट स्थित वाटर लेवल इंडिकेटर पर नजर बनाए हुए हैं.

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी

By

Published : Aug 20, 2019, 6:54 PM IST

पटना: राजधानी में लगातार गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से बिहार के कई जिलों में बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. पटना के गांधी घाट पर मंगलवार को जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. इसे देखते हुए केंद्रीय जल आयोग ने अलर्ट जारी किया है.

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी

केंद्रीय जल आयोग का अलर्ट
पटना में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके अलावा यूपी और उत्तर भारत के अन्य जिलों में भी बारिश से सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा है. केंद्रीय जल आयोग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.

प्रशासन की लगातार नजर
पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि बढ़ते जल स्तर पर लगातार प्रशासन की निगरानी बनी है. प्रशासन के अधिकारी गांधी घाट स्थित वाटर लेवल इंडिकेटर पर नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details