बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Opportunities: बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, 21391 पदों के लिए 20 जून से करें आवेदन - Bihar constable Recruitment

पुलिस में नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने राज्य में कॉन्स्टेबल की बहाली के लिए कुल 21391 पदों पर विज्ञापन निकाला है. अब बिहार के थानों में पुलिस की कमी जल्द ही पूरी होगी.

बिहार में सिपाही भर्ती
बिहार में सिपाही भर्ती

By

Published : Jun 10, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 7:04 AM IST

पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने राज्य में सिपाही भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है. विज्ञापन के अनुसार कुल 21391 पदों पर भर्तियां होंगी. केंद्रीय चयन पर्षद की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, अन्य इकाइयों में रिक्त पदों पर पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके तहत इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून से अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःBihar Teacher Recruitment : अगस्त महीने BPSC लेगा शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, जानें तारीख

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाईः ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक है. आवेदन केंद्रीय चयन परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.inपर की जा सकेगी. पर्षद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य सशस्त्र में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनी यों एवं अन्य इकाइयों में 21700 से 69100 वेतनमान लेवल 3 के लिए यह रिक्तियां आई हैं. दरअसल बिहार की महागठबंधन सरकार द्वारा बिहार पुलिस में करीब 75 हजार पदों पर नियुक्ति को लेकर कैबिनेट में स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है.

इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होना है अनिवार्यः आवेदन के लिए 1 अगस्त 2022 तक इंटरमीडिएट यानी 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) / आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. उम्र का निर्धारण मैट्रिक अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार होगा. इसके लिए भी कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2022 रखा गया है. सामान्य वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए उम्र 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है. यानी 1 अगस्त 2022 को सामान्य वर्ग के जो अभ्यर्थी 18 से 25 वर्ष के बीच में होंगे, आवेदन कर सकेंगे.

सरकारी जॉब के लिए युवाओं की बढ़ी उम्मीदः बता दें कि करीब 10 दिन पहले ही बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी विज्ञापन जारी किया गया था. 10 दिनों के अंतराल पर राज्य सरकार की तरफ से नियुक्ति को लेकर यह दूसरी बड़ी पहल की गई है. जो राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए खास कर जो पुलिस में जाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए बड़ी उम्मीद जगी है.

Last Updated : Jun 10, 2023, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details