पटना:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आज शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की. कांग्रसे की इस जीत का जश्न मसौढ़ी में धूमधाम से मनाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े पर खूब झूमकर नाचे. नाचते गाते जीत की बधाई एक दूसरे को दी. इस दौरान कर्नाटक चुनाव में चर्चा का विषय बंद है बजरंगबली भी जश्न के दौरान छाए रहे.
इसे भी पढ़ेंः Karnataka result 2023: कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत, सवाल- बिहार में कब आएंगे कांग्रेस के अच्छे दिन?
जीत की खुशी मनाते कांग्रेस के कार्यकर्ता. धर्म की राजनीति नहीं चलेगीः इस दौरान वे देश में धर्म की राजनीति और नहीं चलेगी के नारे भी लगा रहे थे. जीत का जश्न मना रहे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत आगामी लोकसभा चुनाव की ओर इशारा कर रही है. हमने हिमाचल का चुनाव जीता, कर्नाटक का चुनाव जीत चुके हैं और आगे भी कई चुनाव कांग्रेस को जीतना है. जनता ने जन मुद्दों पर वोट दिया है. धर्म की राजनीति अब भारत में नहीं चलेगी, जनता भी समझ गई है.
मोहब्बत की बाजार खोलेंगे: जश्न मना रहे नेताओं ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की बाजार खोलेंगे. नेताओं ने कहा की जिस तरह से भाजपा का साउथ में अभी सफाया हुआ है उस तरह से आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश भर में कांग्रेस का डंका बजेगा. कार्यकर्ताओं में अखिलेश प्रसाद सिंह, मृत्युंजय पांडे, उदय चंद्रवंशी महेंद्र सिंह, अशोक पिंटू रजक शामिल रहे.
136 सीटों पर मिली जीतः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी प्रचंड जीत हासिल की है. 136 सीटों पर कांग्रेस की भारी जीत हुई है. बीजेपी 65 पर सिमट गयी. जेडीएस को 19 मिली है. इस जीत से पार्टी उत्साहित है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.