बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोमवार को श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती, कांग्रेस करेगी भारत रत्न देने की मांग

कांग्रेस की ओर से श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर भारत रत्न देने की मांग की जाएगी. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.

राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह

By

Published : Oct 20, 2019, 9:53 PM IST

पटना:स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 132वीं जयंती 21 अक्टूबर मनाई जाएगी. इस आयोजन में कांग्रेस स्वर्गीय श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रस्ताव पारित करेगी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह राज्य के नवनिर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग
सांसद ने कहा कि वर्तमान बिहार की परिकल्पना श्रीकृष्ण सिंह ने ही देखा था. इसीलिए उनकी जयंती पर राज्य के सभी इलाकों से श्रीबाबू को भारत रत्न देने की मांग हो रही है. ये मांग पहले से भी उठता रहा है, लेकिन इस बार ये मांग और जोरों पर है.

अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

जयंती पर समारोह का होगा आयोजन
अखिलेश सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सह प्रभारी विजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, वरिष्ठ नेता निखिल कुमार, मीरा कुमार और सदानंद सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details