बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कई मुद्दों के साथ किया धरना प्रदर्शन, शाह पर गांधी परिवार की हत्या की साजिश का आरोप - protest of congress

प्रदेश के कई जिलों में धरने पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरभंगा के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने अमित शाह के ऊपर गांधी परिवार की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

लखीसराय में धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 20, 2019, 10:12 PM IST

पटना: कांग्रेस के पूर्व निर्धारित धरना-प्रदर्शन में एक नया मुद्दा जुड़ गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का विरोध शुरू हो गया है. बिहार के कई जिलों में बुधवार को इस मुद्दे के साथ-साथ बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्या समेत अन्य मांगों को लेकर आक्रोश मार्च और धरना-प्रदर्शन किया गया.

दरभंगा में गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने के विरोध में आज युवा कांग्रेस ने कांग्रेस जिला कार्यालय से पैदल आक्रोश मार्च निकाला. यह मार्च लहेरियासराय टॉवर चौक तक गया. विरोध मार्च निकालते हुए कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका.

फूंका गया अमित शाह का पुतला, किया गया धरना प्रदर्शन

रची जा रही कांग्रेस परिवार की हत्या की साजिश- जिला अध्यक्ष
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल कुमार झा ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने देश के लिए दो-दो बलिदान दिए हैं. आज इस सरकार ने उसी गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि हम साफ आरोप लगा रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह गांधी परिवार की हत्या की साजिश कर रहे हैं. इसे हमलोग कामयाब नहीं होने देंगे. उनके इरादे को हम लोग नाकाम कर देंगे.

  • प्रदेश भर में चलेगा 18 से 22 तारीख तक कांग्रेस का ये धरना प्रदर्शन

लखीसराय में धरना प्रदर्शन
लखीसराय में कांग्रेस कमेटी ने जिला समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया. कांग्रेसियों ने यहां देशभर में बढ़ती बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्या, लॉ एंड ऑर्डर, अफसरशाही और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया. एक दिवसीय धरने पर बैठे बिहार प्रदेश प्रभारी अश्विनी कुमार ने कहा कि अगर सरकार सबक नहीं लेगी, तो आंदोलन उग्र होगा.

लखीसराय में धरना प्रदर्शन

जमुई में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
जमुई में कांग्रेस कमेटी ने आक्रोश मार्च निकालते हुए धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस भवन से निकाले गए आक्रोश मार्च का नेतृत्व प्रदेश भर से आए कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने किया. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. बाद में पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम धर्मेंद्र कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.

जमुई में निकाला गया आक्रोश मार्च

धरना को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को देश के युवाओं से कोई मतलब नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि महंगाई बेलगाम है. इससे सभी लोग प्रभावित हैं. बेरोजगार के लिए सरकार कोई भी उपाय नहीं कर रही है. सरकार हर मुद्दे पर फेल साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details