बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM की अदूरदर्शिता से बन रहा भय का माहौल: कांग्रेस - pm narendra modi address

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के संबोधन कार्यक्रम में अदूरदर्शिता दिखी. वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम को भी अपने खाते में जोड़ने का ललक भी दिखाई पड़ी.

डॉ. मदन मोहन झा
डॉ. मदन मोहन झा

By

Published : Jun 7, 2021, 8:47 PM IST

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए काल्पनिक और मनगढ़ंत डर को बेचने का काम किया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहीं.

यह भी पढ़ें:फ्री वैक्सीन देने के PM के फैसले का CM ने किया स्वागत, उपयोगी एवं सराहनीय फैसला बताया

पीएम ने डर का सौदा किया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि 'प्रधानमंत्री द्वारा देश के वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम को अपने खाते में जोड़ने की ललक आज दिखाई पड़ी. दवा कंपनियों के प्रवक्ता के तौर पर प्रधानमंत्री ने आज डर का सौदा किया. उन्हें ये भी बताना चाहिए था कि टीके की उपलब्धता और पूरे देश में टीकाकरण कब तक होगा? या कोरोना का दंश झेल बर्बादी की कगार पर पहुंचीं आर्थिक गतिविधियों को कब तक पटरी पर लाएंगे?'

पीएम मोदी क्रेडिट लेने में रहते हैं आगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देशवासियों को ऑक्सीजन और दवा नहीं पहुंचा सकने वाले प्रधानमंत्री ने वैक्सीन निर्माण के शोध में न तो रुपये लगाये और न ही पहले से ऑर्डर दिया. लेकिन अपने आदत के अनुरूप क्रेडिट लेने सबसे पहले मैदान में आ गए.

"देश में कोरोना संक्रमण काल शुरू होते ही राहुल गांधी ने फ्री वैक्सीनेशन की लगातार मांग की थी. विपक्ष के दबाव में आकर आज प्रधानमंत्री को घोषणा करनी पड़ी." राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जो योजनाएं चलाई जा रही थीं निश्चित तौर पर उसका फायदा ही लोगों को हो रहा है. जिस तरह से ये राशन देने की बात कर रहे हैं. हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ही इस योजना की शुरुआत की थी और कहा था कि देश में कोई भी आदमी भूखे नहीं सोएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details