पटना: कोरोना से उत्पन्न स्थिति के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में वर्चुअल रैली आयोजित की गई. इस रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस मुश्किल हालातों में रैली नहीं करनी चाहिए थी, इन्हें पश्चाताप रैली करनी चाहिए थी.
कांग्रेस का BJP पर निशाना, कहा- वर्चुअल नहीं, इन्हें करनी चाहिए थी पश्चाताप रैली - virtual rally of BJP
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को वर्चुअल रैली नहीं पश्चाताप रैली करनी चाहिए थी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी को कोरोना काल में हुई मौतों पर पश्चाताप रैली करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता ने इन्हें चुनकर सत्ता पर बैठाया. जनता के दुख दर्द में ये लोग उनके साथ नहीं खड़े हुए. ऐसे में ये चुनावी तैयारी कर रहे हैं. इसे चुनावी शंखनाद कह रहे हैं. मदन मोहन झा ने कहा कि ये बीजेपी की यह रैली दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये चुनावी तैयारी नहीं
मदन मोहन झा ने कहा कि जनता के दुख दर्द में आप उनके साथ खड़े हो. इससे बड़ी चुनावी तैयारी नहीं हो सकती. कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता और कार्यकर्ता शुरू से लेकर अंत तक जनता के साथ रहे हैं. अभी भी हम जनता की समस्या को उठा रहे हैं. हम जनता के बीच रहकर उनकी मदद कर अपनी चुनावी तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी को जनता जवाब जरूर देगी.