पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस ने एनडीए की सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के चप्पे-चप्पे को अपराध के बीहड़ में तब्दील कर दिया.
बिहार में हर दिन होती है 9 लोगों की हत्या, 17 बच्चों सहित 29 अपहरण- कांग्रेस - Congress press confrance in bihar
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद अब हर एक दिन 737 अपराध से जुड़े मामले दर्ज हो रहे हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश के शासनकाल में अपराधियों को संरक्षण दिया गया है. उन्होंने नीतीश कुमार को 'अपराध कुमार' और सुशील कुमार मोदी को 'दुषील मोदी' कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में रोजाना 737 अपराध से जुड़े मामले दर्ज होते हैं. उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को राहुल गांधी वाल्मीकि नगर और कुशेश्वरस्थान में जनसभा संबोधित करेंगे.
'बिहार में हर रोज 733 अपराध होते हैं, जिनमें 9 हत्याएं, 29 अपहरण, 123 जघन्य अपराध, 51 महिला अपराध, 25 महिलाओं से अपहरण व दुष्कर्म और 17 बच्चों का अपहरण शामिल हैं. नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद बच्चों के अपहरण में 8697 % वृद्धि, जबकि महिलाओं के अपहरण में 733% की वृद्धि, हत्या के प्रयास में 140% की वृद्धि और जघन्य अपराध में 87% की वृद्धि हुई है. पिछले 14 वर्षों में 40% दंगों की वृद्धि हुई है. जिसमे कुल 145494 दंगे हुए हैं. हत्याओं के मामले में बिहार उत्तर प्रदेश के बाद देश में दूसरे नंबर पर है. पिछले 14 वर्षों में बिहार में 44271 लोगों की हत्या हुई है'-रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस महासचिव