पटनाः लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूर वापस आ रहे हैं. मजदूरों को लौटने में हो रही कठिनाई को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए हवाई सर्वेक्षण करने को कहा है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि आपदा की घड़ी में कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रही है.
रास्ते का सर्वेक्षण
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई जहाज का बड़ा शौक है. मजदूरों की स्थिति जानने के लिए उन्हें सूरत, महाराष्ट्र, दिल्ली या पंजाब जो भी रास्ता बिहार को आता है, उस रास्ते का सर्वेक्षण कर लेना चाहिए.