पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर कांग्रेस नेता शाश्वत गौतम की ओर से डाटा चुराने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराया गया है. पीके ने गौतम के आरोप को सिरे से खारिज किया है. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने अपने नेता की तारीफ करते हुए समर्थन किया है. कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा कि शाश्वत गौतम बुद्धिजीवी हैं. हालांकि उनसे मेरी बात नहीं हुई है लेकिन केवल चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह का काम नहीं कर सकते.
कांग्रेस विधायक आनंद शंकर का कहना है कि चर्चा में बने रहने का काम प्रशांत किशोर करते हैं. दूसरी तरफ आरजेडी प्रशांत किशोर का बचाव कर रही है. आरजेडी नेता कह रहे हैं कि एनडीए नेताओं के खिलाफ बोलने के कारण उन पर कार्रवाई हुई है. लेकिन कांग्रेस नेता का नाम आने के बाद प्रशांत किशोर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 2 मिनट की वाहवाही के लिए इस तरह का काम किया गया है. प्रशांत किशोर की टिप्पणी पर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने कहा कि शाश्वत गौतम चर्चा में बने रहने के लिए एफआईआर नहीं कर सकते.
बिहार की सियासत में पीके
प्रशांत किशोर पर कांग्रेस नेता आनंद शंकर ने निशाना साधते हुए कहा कि वह व्यवसायी हैं. अपने व्यवसाय के लिए कुछ भी कर सकते हैं. चर्चा में बने रहने की कोशिश उनकी तरफ से होती रही है. बता दें कि बिहार में प्रशांत किशोर को लेकर पहले से ही सियासत होती रही है. आरजेडी के विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि पीके को एनडीए के खिलाफ बोलने की सजा दी जा रही है. पीके जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं लेकिन नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने के कारण पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये भी पढ़ेंःpk के बचाव में उतरी RJD, कहा- NDA के खिलाफ बोलने की दी जा रही है सजा
शाश्वत ने पाटलिपुत्र थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि ओसामा नाम के एक युवक उनके साथ प्रोजेक्ट में जुड़ा हुआ था. हालांकि प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले उसने इस्तीफा देकर कंटेंट पीके को दे दिया. शाश्वत का कहना है कि उन्हें डर था प्रशांत किशोर उनके प्रोजेक्ट की नकल करेंगे इसीलिए उन्होंने अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जनवरी माह में ही करवा लिया था. बावजूद इसके प्रशांत किशोर ने उनके कंटेंट को चोरी कर लॉन्च कर दिया.