पटना: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही है. किस पार्टी के कितने मंत्री होंगे उसकी संख्या को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि उन्हें इतना पता है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन कब होगा और मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा इसका विशेषाधिकार सीएम नीतीश के पास है. जब उनसे सवाल किया गया कि जब कैबिनेट का विस्तार होगा तो कांग्रेस से कितने विधायक होंगे तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोटे से 2 विधायक होंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर सस्पेंस, कांग्रेस के 2 मंत्री डिमांड पर अटकी बात
''दो मंत्री कांग्रेस कोटे से बनाया जाएं, वैसे राजद का भी दो मंत्री का कोटा खाली है. राजद से भी दो मंत्री बनेंगे, लेकिन सब कुछ मुख्यमंत्री पर निर्भर है. वह उनका विशेष अधिकार है कि वह किसे मंत्री बनाएंगे? किस पार्टी से कितना मंत्री बनाया जाएगा इस सब को लेकर हम कुछ नहीं कह सकते हैं और ना ही अभी कुछ तय किया गया है. इतना जरूर है कि जल्द ही बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.''- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस