बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा सीट को लेकर बोली कांग्रेस- लोजपा को मिलना चाहिए ये सीट, सुशील मोदी करें त्याग - भाजपा

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जिस तरह का काम भारतीय जनता पार्टी सुशील मोदी को राज्यसभा भेजकर करना चाहती है इससे साफ साफ स्पष्ट हो गया है कि भाजपा दलित विरोधी है.

वव
ववव

By

Published : Dec 1, 2020, 2:27 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:41 PM IST

पटनाः बिहार में राज्यसभा की एक सीट को लेकर सियासत तेज है. इस सीट पर चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान को उम्मीदवार बनाए जाने का दावा किया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाया है और उस दिन से लगातार विपक्ष में बैठे लोग इसको लेकर सियासत कर रहे हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि निश्चित तौर पर आज भारतीय जनता पार्टी बिहार में 74 सीटों पर चुनाव जीती है, उसमें लोजपा का बहुत बड़ा योगदान है और सुशील कुमार मोदी को त्याग करना चाहिए.

'लगातार भाजपा के साथ रहे रामविलास'
राजेश राठौड़ ने कहा कि रामविलास पासवान लगातार भाजपा के साथ रहे और इस चुनाव में भी चिराग पासवान ने जहां-जहां से भाजपा के उम्मीदवार खड़े हुए थे वहां अपने उम्मीदवार नहीं दिए और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला है. यह उन्हें याद रखना चाहिए और कहीं ना कहीं रीना पासवान को ही राज्यसभा भेजना चाहिए क्योंकि रामविलास पासवान दलित समाज का एक बड़ा चेहरा थे.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जिस तरह का काम भारतीय जनता पार्टी सुशील मोदी को राज्यसभा भेजकर करना चाहती है इससे साफ साफ स्पष्ट हो गया है कि भाजपा दलित विरोधी है.

ये भी पढ़ेंःLJP ने की केंद्रीय कैबिनेट में चिराग पासवान को मंत्री बनाने की मांग

रीना पासवान को देना चाहिए राज्यसभा सीट
बता दें कि सबसे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने चिराग पासवान से आग्रह किया था कि वह अपनी मां रीना पासवान को उम्मीदवार के रूप में खड़ा करें. लेकिन चिराग पासवान के मना करने के बाद अब कांग्रेस ने भी सियासत शुरू कर दिया है.

कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं से आग्रह भी किया, साथ ही सुशील मोदी से भी आग्रह किया कि उन्हें त्याग करना चाहिए और दलित चेहरा रहे रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को यह सीट देना चाहिए. इससे लोगों के बीच अच्छा संदेश जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details