पटनाः बिहार में राज्यसभा की एक सीट को लेकर सियासत तेज है. इस सीट पर चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान को उम्मीदवार बनाए जाने का दावा किया था. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सुशील मोदी को उम्मीदवार बनाया है और उस दिन से लगातार विपक्ष में बैठे लोग इसको लेकर सियासत कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि निश्चित तौर पर आज भारतीय जनता पार्टी बिहार में 74 सीटों पर चुनाव जीती है, उसमें लोजपा का बहुत बड़ा योगदान है और सुशील कुमार मोदी को त्याग करना चाहिए.
'लगातार भाजपा के साथ रहे रामविलास'
राजेश राठौड़ ने कहा कि रामविलास पासवान लगातार भाजपा के साथ रहे और इस चुनाव में भी चिराग पासवान ने जहां-जहां से भाजपा के उम्मीदवार खड़े हुए थे वहां अपने उम्मीदवार नहीं दिए और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला है. यह उन्हें याद रखना चाहिए और कहीं ना कहीं रीना पासवान को ही राज्यसभा भेजना चाहिए क्योंकि रामविलास पासवान दलित समाज का एक बड़ा चेहरा थे.