पटना: पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं के धरना प्रदर्शन पर कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता सांस के लिए मर रही है और बीजेपी के नेताओं को नौटंकी से फुर्सत नहीं है.
'एक ओर जहां राज्य और देश की जनता एक-एक सांस के लिए जूझ रही है. इसके लिए कभी किसी ने धरना प्रदर्शन क्यों नहीं किया ? विकट परिस्थिति में भी भाजपा के लोग जिस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे सभी राजनीतिक कार्यकर्ता बदनाम हो रहे हैं'.- असित नाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें...डॉक्टर का दावा: ज्यादातर संक्रमित मरीजों की हार्ट अटैक से हो रही मौत
'बंगाल दौरे पर हैं बीजेपी अध्यक्ष'
चुनाव परिणामों के बाद शुरु हुई हिंसा और आगजनी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया. भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिनों से बंगाल में हैं और वे बंगाल हिंसा में पीड़ित परिवारों से मिले.
कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ये भी पढ़ें...Lockdown in Bihar: जानें लॉकडाउन में ई-पास के लिए कैसे करें अप्लाई ?
'हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लगा रही है फटकार'
आसित नाथ तिवारी ने कहा जब देश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए भाजपा और उनकी सरकार को काम करना चाहिए तो वे राजनीति रोटी सेंकने में लगे हैं. जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लगातार सरकारों को फटकार लगा रही है. उसके बाद भी इन्हें शर्म नहीं आ रही.