पटना:लोजपा (LJP) में टूट के बादअब सबकी निगाहें कांग्रेस (Congress) पर है. 'बंगले' में फूटके बाद बिहार में 'पंजे' की बिखराव की चर्चा होने लगी है. इस मामले पर अब कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress Spokesperson Rajesh Rathore) ने जदयू पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: LJP में टूट पर बोली कांग्रेस, JDU ने किया राजनीतिक भ्रष्टाचार
कांग्रेस में कोई टूट नहीं
कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार कांग्रेस में कोई टूट नहीं हो सकती है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जब महागठबंधन से अलग होकर एनडीए (NDA) में गए थे. उस समय भी जदयू (JDU leader) नेता कहते-फिरते थे कि कांग्रेस के 18 से 20 विधायक उनके साथ आएंगे, लेकिन क्या हुआ सबने देखा.
थर्ड डिवीजन से पास हैं नीतीश कुमार
उन्होंने नीतीश कुमार को थर्ड डिवीजन (Third Division) का विद्यार्थी बताते हुए कहा, 'वे थर्ड डिवीजन से चुनाव में पास हुए हैं. फिर भी इन्हें सत्ता में फर्स्ट डिवीजन बने रहने का शौक है. जो कभी पूरा नहीं होगा. कांग्रेस के विधायक को लेकर जो बात उनके नेता कह रहे हैं, वह दिवास्वप्न है. जो कभी पूरा नहीं होगा'.