बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के घोषणा पत्र पर बोली कांग्रेस- असंकल्पित पार्टी है, इसलिए जारी किया है संकल्प पत्र - manifesto

बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी असंकल्पित राजनीतिक पार्टी है, इसलिए यह संकल्प पत्र जारी किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

By

Published : Apr 8, 2019, 4:58 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने सोमवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में आजादी के 75 साल के लिए 75 वादे किए हैं. बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी असंकल्पित राजनीतिक पार्टी है, इसलिए यह संकल्प पत्र जारी किया है.

कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र को झूठा वादा बताया है. कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने कहा कि बीजेपी जनता के बीच झूठ और भ्रम फैला रही है. 2014 के घोषणा पत्र में किए गए वादे में एक भी वादा को बीजेपी ने पूरा नहीं किया है. जिसमें सबसे बड़ा वादा राम मंदिर बनाने का था. इस बार के भी घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से झूठ बोला है. बीजेपी देश की जनता के साथ ही नहीं बल्कि भगवान राम के साथ भी धोखा कर रही है. जब उत्तर प्रदेश में और दिल्ली की गद्दी पर भाजपा काबिज है तो आखिर राम मंदिर क्यों नहीं बना.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का बयान

भाजपा नौजवान, किसान और जवान को धोखा दे रही है- कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा नौजवान, किसान और जवान को भी धोखा दे रही है. आज के घोषणा पत्र में भाजपा किसानों को पेंशन देने की बात कह रही है. जबकि पिछले 5 वर्षों में सरकार में रहते बीजेपी यह काम कर सकती थी. उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र में कही बातों पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा गाय-गोरु और गोबर की राजनीति करना चाहती है लेकिन अब देश की जनता इनके झूठे वादों और झांसे में नहीं आने वाली है.

एक भी वादे पूरा नहीं करेगी बीजेपी- कांग्रेस

राजेश राठौड़ ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र में किए गए वादों में एक भी वादा वह पूरा नहीं करेगी. देश की जनता 2014 में किए वादों का हिसाब लेकर रहेगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा देश में दो मोदी हैं. एक भगोड़ा मोदी दूसरा पकौड़ा मोदी. कांग्रेस नेता ने कहा कि 2019 के चुनाव के बाद देश की जनता इनको बक्से में बंद कर गुजरात भेज देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details