बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जनवेदना मार्च' के दौरान युवाओं ने पकौड़े का स्टॉल लगाकर जताया केंद्र सरकार का विरोध - Congress protest in Patna

सरकार के विरोध में अनोखे तरीके से विरोध जता रहे हैं. सदाकत आश्रम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर पकौड़े का स्टॉल लगाया है. वहीं, महंगाई को लेकर बैलगाड़ी से यात्रा में शामिल होकर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

पटना

By

Published : Nov 24, 2019, 1:51 PM IST

पटना: देश में बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर बिहार कांग्रेस ने 'जनवेदना मार्च' निकाला है. इस मार्च में कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल हुए हैं. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में सदाकत आश्रम के बाहर पकौड़े का स्टॉल भी लगाया है.

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बिहार कांग्रेस ने राजधानी स्थित सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक 'जनवेदना मार्च' निकाला. बैलगाड़ी से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच कर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों का विरोध कर रहे हैं. बेरोजगारी और महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस कार्यकर्ता का बयान

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट सोमवार 10.30 बजे फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुनाएगी

बैलगाड़ी से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
राजधानी की सड़कों पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के विरोध में अनोखे तरीके से विरोध जता रहे हैं. सदाकत आश्रम के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर पकौड़े का स्टॉल लगाया है. वहीं, महंगाई को लेकर बैलगाड़ी से यात्रा में शामिल होकर सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details