पटना: प्रदेश भर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना और प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के कई नेता समेत सभी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
जहानाबाद के जिला मुख्यालयल में धरना प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षक अक्षय पासवान ने बताया कि मोदी सरकार ने देश को पूरी तरह से बर्बाद कर दी है. इसीलिए उनके नीतियों के खिलाफ हम धरना दे रहे हैं. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है. सरकार ने कहा था की वह किसानों को उसकी फसल और उसकी क्षती पुर्ती के लिए दुगना दाम देंगे, लेकिन वह भी नहीं दे पा रही है. किसान आर्थिक तंगी में जी रहे हैं. साथ ही उन्होंने जेएनयू के बारे में बोलते हुए कहा कि वहां पर जिस तरह से छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया. यह काफी बर्बरता है. सरकार आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है.
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन कांग्रेस नेता ने की सरकार की खींचाई
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ औरंगाबाद जिले में भी कांग्रेस कमिटी ने जन-आक्रोश मार्च निकाला. केरल के पूर्व राज्यपाल तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता निखिल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय गांधी मैदान से निकल कर यह रैली समाहरणालय पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेता निखिल कुमार ने केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ विदेश यात्रा करते हैं. उन्हें देश के विकास पर ध्यान देनी चाहिए.
सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आक्रोश जताते कांग्रेस नेता 'देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है'
मधुबनी जिले में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार और कृषि संकट के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा देश में आर्थिक संकट बेरोजगारी और अराजक स्थिति से गुजर रहा है. मंदी और तालाबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था वेंटीलेटर पर रख दिया है. वहीं रोजगार सृजन कोमा में है.
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन 'महंगाई रोकने में सरकार है विफल'
कांग्रेस के द्वारा पूरे देश भर में प्रायोजित कार्यक्रम के तहत भागलपुर में महिला कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत शहर के खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान महिला कांग्रेस के महासचिव अनामिका शर्मा ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को रोकने में केंद्र सरकार विफल है. सरकार के लाचार शासन के कारण देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी बढ़ा है. जिससे से देश में आर्थिक संकट आ गया है. इसी कारण से कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.
प्रदेश महिला कांग्रेस में आक्रोश पुर्णिया जिला में भी कांग्रेस की ओर से बढ़ती मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के नीति के विरोध में रैली निकाली. यह रैली जिला स्कूल प्रांगण से निकल शहर के कई मार्ग से होते हुए मुख्य आरएन साव चौक होते हुए जिलाधिकारी के कार्यलय पहुंची. वहीं, जिलाधिकारी को इसके लिए ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान समय में केंद सरकार और बिहार सरकार की जो नीति है वह देश मे बेरोजगारी को दूर नहीं कर पा रही है. वहीं, सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल है.
पूर्णिया में विरोध प्रदर्शन