पटना: केंद्र सरकार की तरफ से पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर है. पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस सवाल उठा रही है.
रंजन गोगोई पर कांग्रेस का विरोध जारी, कहा- लालच में आकर कलंकित हुई न्याय की मूर्ति - रंजन गोगोई पर कांग्रेस का रुख
पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने को लेकर कांग्रेस से सरकार से कई सवाल पूछे हैं. पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस ने दिखाया है कि न्याय की मूर्ति कैसे लालच में आकर कलंकित होती है.
कांग्रेस से खड़े किए सवाल
कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय की तरफ से पटना के विभिन्न सड़कों पर पोस्टर लगाकर पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई के फैसले पर सवाल खड़ा किए हैं. पोस्टर में साफ तौर पर बताया गया है कि राम मंदिर जैसे पवित्र फैसले पर गोगोई ने सवाल उठवा दिया है. राफेल जैसे मुद्दे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करवा दिया. तस्वीर में साफ तौर पर दिखाया गया है कि न्याय की मूर्ति कैसे लालच में आकर कलंकित होती है.
इस पोस्टर में राहुल गांधी के साथ-साथ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी शामिल किया गया है. बता दें कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने पर कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है.