बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना संक्रमण के चलते सदाकत आश्रम भी अनिश्चितकाल के लिए बंद - Congress Office Sadaqat Ashram

कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने पार्टी ऑफिस सदाकत आश्रम को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बीजेपी, जदयू और राजद के ऑफिस भी बंद हैं. सभी पार्टियों ने अपने सक्रिय सदस्यों को कार्यालय संबंधी कार्यों को घरों से ही निपटाने का आदेश दिया है.

Congress Office Sadaqat Ashram
कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम

By

Published : Apr 16, 2021, 8:00 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राजधानी पटना हुआ है. कोरोना संक्रमण का असर राज्य की राजनीतिक पार्टियों पर भी पड़ा है. राजद और जदयू के ऑफिस पहले ही बंद हो गए थे. शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस के ऑफिस में भी ताला लग गया.

यह भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोली RJD- सरकार, विपक्ष और एक्सपर्ट्स साथ बैठकर तय करें रणनीति

पार्टी ऑफिस सदाकत आश्रम को कांग्रेस ने कोरोना के चलते अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया. गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना संक्रमण को लेकर राजद, जदयू और भाजपा के भी कार्यालय बंद किए गए हैं. सभी पार्टियों ने अपने सक्रिय सदस्यों को कार्यालय संबंधी कार्यों को घरों से ही निपटाने का आदेश दिया है. सभी दलों ने अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

देखें रिपोर्ट

तेजी से फैल रहा कोरोना
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बिहार के लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. हर दिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. बिहार में इस साल का कोरोना का यह सबसे भयावह रूप है.

यह भी पढ़ें-म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा वायरस, कोरोना किट में बदलाव की जरूरत, देखें रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details