पटना: बिहार चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. इस होड़ में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. वहीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखलेश सिंह ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. महागठबंधन के उम्मीदवार को जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है उससे जीत पक्की है.
बिहार की जनता चाहती हैं बदलाव, बनेगी महागठबंधन की सरकार : अखिलेश सिंह - बिहार न्यूज
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. महागठबंधन को समर्थन भी मिल रहा है.
तेजस्वी के बयान का समर्थन
उन्होंने तेजस्वी के उस बयान का भी समर्थन किया. जिसमें नीतीश कुमार को नालंदा से चुनाव लड़ने के लिए चैलेंज किया है. अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो सच मे उन्हें चोर दरवाजा से नहीं बल्कि चुनाव जीतकर गद्दी पर बैठना चाहिए.
नीतीश पर कसा तंज
अखलेश सिंह ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वो जेपी के चेला हैं. उन्हें चुनाव लड़ने से परहेज नहीं करना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बिहार में किये जाने वाले चुनाव रैली का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 23 और 24 अक्टूबर को राहुल गांधी का कार्यक्रम बिहार में हैं.