बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM के 'चमकी' बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा- प्रधानमंत्री जी आप लेट हैं - इंसेफेलाइटिस

मोहम्मद जावेद ने कहा कि पीएम कुछ दिनों पहले झारखंड आए. लेकिन, बिहार नहीं आए. जबकि उन्हें खुद बिहार जाना चाहिए और मुजफ्फरपुर के मौजूदा हालातों का जायजा लेना चाहिए.

मोहम्मद जावेद

By

Published : Jun 26, 2019, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/पटना:मॉनसून सत्र के दौरान पीएम की ओर से चमकी पर बयान आने के बाद कांग्रेस हमलावर दिखाई पड़ रहा है. किशनगंज सांसद और कांग्रेस के नेता मोहम्मद जावेद ने इस बात पर पीएम मोदी को कटघरे में लिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में चमकी बुखार से पहली मौत 5 जून को हुई थी. उसके बाद सैकड़ों मौतें हुई. लेकिन, 21 दिनों बाद देश के पीएम की नींद खुली है. पीएम ने काफी लेट कर दिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'पीएम मोदी को बिहार जाना चाहिए'
मोहम्मद जावेद ने कहा कि पीएम कुछ दिनों पहले झारखंड आए. लेकिन, बिहार नहीं आए. जबकि उन्हें खुद बिहार जाना चाहिए और मुजफ्फरपुर के मौजूदा हालातों का जायजा लेना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने संसद में इस मामले को उठाया था. उन्होंने स्पीकर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे चमकी बुखार के मौजूदा हालातों पर संसद में बोलने का मौका दिया.

चमकी पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में आखिरकार चमकी बुखार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीएम ने बयान दिया है कि आधुनिक युग में ऐसी स्थिति सभी के लिए दुखद और शर्मिंदगी की बात है. इस दुखद स्थिति में राज्य के साथ मिलकर मदद पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details