पटना: बिहार विधानसभा के चुनाव की मतगणना जारी है. रिजल्ट आने से पहले ही नेताओं ने अपनी जीत के दावे शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
कांग्रेस सांसद का दावा महागठबंधन की जीत तय, तेजस्वी संभालेंगे बिहार की सत्ता - patna news
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत ही हमें सब कुछ पता चल गया था कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और हम शुरू से ही कहते आए हैं कि जिस तरह मृत्यु तय है उसी तरह बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना भी तय है.
महागठबंधन की सरकार बनना तय
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत ही हमें सब कुछ पता चल गया था कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और हम शुरू से ही कहते आए हैं कि जिस तरह मृत्यु तय है उसी तरह बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना भी तय है. अखिलेश सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर हम लोगों ने भी अपने कार्यकर्ता को कहा है कि शांति बनाए रखें ज्यादा उत्साह दिखाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह के जुलूस निकालने से लेकर सभी चीजों पर पार्टी की ओर सभी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी गई है.
तेजस्वी संभालेंगे बिहार की सत्ता
अखिलेश सिंह ने कहा कि मतगणना अभी शुरू हुई है और कुछ देर के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता जो बदलाव चाहती थी. निश्चित तौर पर वह बदलाव होना तय है. मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता को संभालेंगे.