नयी दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और पूर्व CM जीतन राम मांझी और विकास शील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख एवं बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी बिहार की NDA सरकार में असहज महसूस कर रहे हैं. दोनों दल खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी की तरह बिहार में भी हो अपराधियों का एनकाउंटर: BJP विधायक
"मांझी और सहनी जल्द NDA छोड़ेंगे. उसके बाद बिहार में NDA की सरकार गिर जाएगी. नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद से हटना तय है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने बतौर CM बिहार के लिए कुछ खास काम नहीं किया. बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही नीतीश सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है. सरकार स्थिर नहीं है. नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बनी, तब भी जोड़ तोड़ करके वे मुख्यमंत्री बने हुए हैं"- अखिलेश सिंह, सांसद
मांझी और सहनी काफी नाराज
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना संकटकाल में बिहार में अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां नहीं थीं. बिहार सरकार के कोविड कुप्रबंधन के कारण कई लोगों की मौत हो गई. बिहार सरकार अपने सहयोगी दलों से भी कोई सलाह नहीं लेती है. इससे मांझी और सहनी काफी नाराज हैं.