बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखिलेश सिंह का दावा- बिहार में गिर सकती है NDA सरकार, मांझी और सहनी तोड़ेंगे नाता - HAM

राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने दावा किया है कि मांझी और सहनी NDA से अलग हो सकते हैं. जिसके बाद बिहार में NDA की सरकार गिर जायेगी.

Congress Mp Akhilesh Singh
Congress Mp Akhilesh Singh

By

Published : Jun 2, 2021, 3:41 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और पूर्व CM जीतन राम मांझी और विकास शील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख एवं बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी बिहार की NDA सरकार में असहज महसूस कर रहे हैं. दोनों दल खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी की तरह बिहार में भी हो अपराधियों का एनकाउंटर: BJP विधायक

"मांझी और सहनी जल्द NDA छोड़ेंगे. उसके बाद बिहार में NDA की सरकार गिर जाएगी. नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद से हटना तय है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. पिछले 15 सालों में नीतीश कुमार ने बतौर CM बिहार के लिए कुछ खास काम नहीं किया. बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही नीतीश सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है. सरकार स्थिर नहीं है. नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी बनी, तब भी जोड़ तोड़ करके वे मुख्यमंत्री बने हुए हैं"- अखिलेश सिंह, सांसद

देखें वीडियो

मांझी और सहनी काफी नाराज
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कोरोना संकटकाल में बिहार में अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां नहीं थीं. बिहार सरकार के कोविड कुप्रबंधन के कारण कई लोगों की मौत हो गई. बिहार सरकार अपने सहयोगी दलों से भी कोई सलाह नहीं लेती है. इससे मांझी और सहनी काफी नाराज हैं.

विधानसभा में 122 विधायकों की जरूरत
बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए विधानसभा में 122 विधायकों की जरूरत होती है. BJP के 74, जदयू 45, HAM के 4, VIP के 4 विधायक हैं. 1 निर्दलीय विधायक ने भी NDA सरकार को समर्थन दिया है.

बिहार में NDA सरकार के पास अभी कुल 128 विधायक हैं. लेकिन मांझी और सहनी समर्थन वापस ले लें, तो बिहार में NDA की सरकार गिर जाएगी. HAM, VIP कई वजहों से NDA में नाराज चल रही हैं.

मंत्री बनाने की मांग
दोनों पार्टियों ने राज्यपाल कोटे से MLC की एक-एक सीट मांगी थी और अपनी पार्टियों से एक-एक और मंत्री बनाने की मांग की थी. लेकिन इनकी अनदेखी की गई. बिहार सरकार अपने बड़े फैसलों में भी इन दोनों दलों से सुझाव नहीं लेती. जीतन राम मांझी ने हाल ही में PM मोदी पर भी बहुत बड़ा हमला बोला था.

शादी की सालगिरह पर दी बधाई
कोरोना का टीका लेने के बाद मिलने वाले प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर होने पर उन्होंने सवाल खड़ा किया था. कल ही मांझी ने लालू यादव को शादी की सालगिरह पर बधाई दी थी. जिससे बिहार की सियासत गरमा गई.

उधर, सहनी ने बिहार में मल्लाह जाति को एससी कैटेगरी में शामिल करने की मांग की थी. लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया. सहनी इस कारण भी नाराज हैं. बता दें कि HAM, VIP महागठबंधन से ही NDA में आयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details