बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की योग्यता' - etv bharat

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार (Nitish Kumar Opposition Presidential Candidate) हो सकते हैं, इस सवाल पर कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की योग्यता है.

Congress MLC Sameer Kumar Singh
Congress MLC Sameer Kumar Singh

By

Published : Feb 22, 2022, 8:46 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर हो रही चर्चा पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष समीर कुमार सिंह (Congress MLC Sameer Kumar Singh) ने कहा कि हम लोग विपक्ष में हैं, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि नीतीश कुमार किसी भी पद के लिए योग्यता रखते हैं. नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने की योग्यता है.

ये भी पढ़ें-'नीतीश की राष्ट्रपति उम्मीदवारी' पर BJP ने काटी कन्नी- 'उनसे पूछिए जिनको महामहिम बनना है..'

''नीतीश कुमार को अनुभव इतना हो गया है कि वो किसी भी उच्च पद के योग्य हैं. डॉक्टर राजेंद्र बाबू के बाद यदि बिहार से कोई राष्ट्रपति बने तो बिहार के लोगों के लिए गौरव की बात होगी. नीतीश कुमार को राष्ट्रव्यापी समर्थन मिल सकता है, लेकिन जहां तक कांग्रेस की बात है तो राहुल गांधी ही फैसला लेंगे.''-समीर कुमार सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद कांग्रेस

बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त हो रहा है. इसी बीच नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि बीजेपी विरोधी कई राजनीतिक पार्टियां अभी से ही इस काम में जुट गई हैं. तर्क दिया जा रहा है कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य कई विपक्षी पार्टियों की रणनीति यह है कि बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार लाया जाये कि कांग्रेस भी उसे समर्थन देने को मजबूर हो जाए. इन चर्चाओं के बीच नीतीश कुमार ने सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है. इन सब बातों का हमारे दिमाग में कोई आइडिया नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details