बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'परिणाम स्वीकार करती है कांग्रेस, हार की वजहों पर मंथन करेंगे'

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने माना कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हमसे बड़ी चूक हुई है, राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी समीक्षा होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका परिणाम बिहार में भी दिखेगा. अतिउत्साही बीजेपी कुछ न कुछ खेल जरूर करेगी.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत

By

Published : Mar 10, 2022, 6:08 PM IST

पटना:पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना (Vidhan Sabha Election Results 2022) जारी है. हालांकि ये साफ होता दिख रहा है कि बीजेपी 4 राज्यों में सरकार बनाएगी. वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत (BJP Will Win in Uttar Pradesh Elections) पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने कहा कि हमारे लिए ये चुनाव परिणाम ठीक नही हैं. जनता ने जो फैसला सुनाया है, हम उसे स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Election Results: उत्तर प्रदेश में BJP की जीत पर बोले संजय जायसवाल- 'ये सभी कार्यकर्ताओं की जीत'

हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस: कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हमारी हार हुई है. आने वाले समय में हमलोग जरूर इसकी समीक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में पार्टी के आपसी विवाद के कारण भी हमें नुकसान पहुंचा है. पार्टी जरूर मंथन करेगी कि आखिर कहां चूक हुई.

बिहार एनडीए में होगी हलचल:प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार बीजेपी के विधायकों पर भी तंज कसा और कहा कि सदन में अतिउत्साही बीजेपी के नेता क्या नारे लगा रहे हैं. देख रहे हैं ना किस तरह होली मना रहे हैं. देखिएगा आगे इसका परिणाम बिहार में भी दिखेगा. ये अतिउत्साही लोग बिहार में कुछ भी करेंगे. अब हमें लगता है कि यहां की सरकार पर भी इसका असर पड़ेगा और बिहार में और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. फिलहाल बिहार एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें:'UP में मिली जीत तो बिहार में अपना CM बनाएगी BJP', कांग्रेस MLC का दावा

ये भी पढ़ें-UP Election Result: उत्तर प्रदेश में जीत से BJP विधायकों में जश्न, विधानसभा परिसर में जमकर खेली होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details