बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने राजधानी में की बैठक, सीट शेयरिंग पर हुआ मंथन - Congress

राजधानी के सदाकत आश्रम में कांग्रेस की एक बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश स्तरीय कांग्रेस के सभी आलाकामान मौजूद थे. सीट शेयरिंग पर मंथन हुआ.

कांग्रेस बैठक

By

Published : Mar 15, 2019, 5:33 PM IST

पटना: महागठबंधन में सीटों का मामला जल्द सुलझने की उम्मीद है. इसको लेकर राजधानी के सदाकत आश्रम में कांग्रेस की एक बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश स्तरीय कांग्रेस के सभी आलाकामान मौजूद थे. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि आज जो देश भक्त बनने का दावा कर रहे हैं. वह गलत है. कांग्रेस के लोग आजादी की लड़ाई में जेल गए थे. यातनाएं सही और कुर्बानियां दीं. उनका देश भक्ति पर कोई अधिकार नहीं है. बिहार में इस सरकार से लोग दुखी हैं.

महागठबंधन में सीटों को लेकर के अभी तक पेच नहीं सुलझा है. हालांकि पिछले दो दिनों में दिल्ली में कई चरणों में बैठक जरूर हुई. लेकिन बैठक के बाद भी कोई नतीजा साफ नहीं हो सका है. उम्मीद की जा रही है कि बिहार प्रदेश चुनाव कमेटी की इस बैठक में कोई ठोस नतीजा निकल सके. इस बैठक की अध्यक्षता डॉ मदन मोहन झा ने किया.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का बयान

राजद और कांग्रेस में सीटों पर मतभेद

बता दें कि महागठबंधन में सीटों को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. बुधवार को दिल्ली में महागबंधन के नेताओं की बैठक भी हुई थी. लेकिन सीटों पर फैसला न हो सका. सूत्रों के मुताबिक, राजद और कांग्रेस के बीच कई सीटों को लेकर मतभेद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details