पटना: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल बुधवार को पटना पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीच में उन्होंने कहा कि प्रदेश कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी. अभी जिस पार्टी को बयानबाजी करना है, वह कर सकते हैं.
...तो कांग्रेस ने भी पकड़ ली है 'एकला चलो' की राह!
कांग्रेस नेता गोहिल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि समान विचारधारा वाली पार्टी एक साथ चले. इसीलिए महागठबंधन बना है. लेकिन, सभी पार्टी अपना अलग रास्ता चुनती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस को भी अलग रास्ता देखना होगा.
'कांग्रेस चुन सकती है अलग राह'
आरजेडी और हम पार्टी के बयानबाजी के सवाल पर कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सवालों से बचते दिखे. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ कांग्रेस के प्रवक्ता हैं, कांग्रेस का पक्ष रखेंगे. कांग्रेस नेता गोहिल ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि समान विचारधारा वाली पार्टी एक साथ चले. इसीलिए महागठबंधन बना है. लेकिन, सभी पार्टी अपना अलग रास्ता चुनती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस को भी अलग रास्ता देखना होगा.
सीट बंटबारे को लेकर घमासान
बता दें कि उपचुनाव से पहले ही सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. अब देखना है कि कांग्रेस किस रास्ते चलती है, क्योंकि महागठबंधन के कई नेता लगातार सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी कई बार हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी को आरजेडी पर निशाना साधते हुए देखा गया है.