बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह का आरोप- महागठबंधन की हार के लिए RJD जिम्मेदार - mahagathbandhan latest news

सदानंद सिंह ने कहा कि इतिहास रहा है आरजेडी के साथ जब भी गठबंधन हुआ है न तो समय पर टिकट का बंटवारा हुआ और ना ही समय पर गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. जिसकी वजह से हार होती है.

सदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता कांग्रेस

By

Published : Aug 13, 2019, 4:43 PM IST

पटना:कांग्रेस ने एक बार फिर से आरजेडी पर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली जबरदस्त हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने आरजेडी पर आरोप लगाया कि सही समय पर टिकट का बंटवारा और उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने के कारण महागठबंधन की हार हुई है. जबकि एनडीए ने सही समय पर टिकट बंटवारे की घोषणा कर दी थी, जिसका फायदा उन्हें मिला.

सदानंद सिंह, वरिष्ठ नेता कांग्रेस

'कांग्रेस को खुद के बल पर लड़ना चाहिए चुनाव'
गौैरतलब है कि महागठबंधन के दलों के बीच बयानबाजी लगातार लोकसभा चुनाव के बाद से हो रही है. सदानंद सिंह ने कहा कि इतिहास रहा है आरजेडी के साथ जब भी गठबंधन हुआ है न तो समय पर टिकट का बंटवारा हुआ और ना ही समय पर गठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. उनका कहना है कि बिहार में कांग्रेस को बीजेपी का विकल्प बनने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना ही होगा. दूसरे के बैसाखी पर कांग्रेस कब तक चलेगी?

प्रदेश कार्यालय, कांग्रेस कमिटी

RJD की बढ़ सकती है मुश्किल
आरजेडी पहले से ही कई तरह की परेशानियों से जूझ रही है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद जेल में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार की राजनीति से गायब हैं. उन्होंने पार्टी की गतिविधियों से भी दूरी बना रखी है. ऐसे में सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं का बयान लगातार आ रहा है. लगता है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी की मुश्किल बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details