बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सदानंद सिंह- कांग्रेस मजबूत हो जाए तब सोचेंगे गठबंधन रखना है या नहीं - पार्टी को मजबूत करने को लेकर सोनिया गांधी से बातचीत

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बिहार में कांग्रेस को मजबूत करना है. जब कांग्रेस मजबूत हो जाएगी तब निर्णय लिया जाएगा बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी से गठबंधन रखना है या किसी और दल से.

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह

By

Published : Aug 22, 2019, 1:49 PM IST

नई दिल्ली/पटना:कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अब सबसे पहले हमारी कोशिश है कि बिहार में कांग्रेस खुद को मजबूत करे. इस दिशा में काम होना शुरू हो गया है.

महागठबंधन के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले कांग्रेस मजबूत हो जाएगी तब निर्णय लिया जाएगा बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी से गठबंधन रखना है या किसी और दल से. उन्होंने कहा कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाये, इस लेकर सोनिया गांधी से बातचीत की जायेगी.

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह से बातचीत

'इंदिरा गांधी के जमाने से मैं कांगेस में हूं'
सदानंद सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी अब कांग्रेस की कमान संभाल रही हैं. हालांकि मैं उन्हें कई वर्षों से जानता हूं. मैं 1969 से विधायक रहा हूं. तब से मैंने इंदिरा गांधी से लेकर, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ काम किया है.

'कांग्रेस को मजबूत करना पहली प्राथमिकता'
विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है. क्या तब तक बिहार में कांग्रेस का किसी और पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है. इस सवाल पर सदानंद सिंह ने कहा कि अभी हम किसी भी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं समझते. हमारी पहली प्राथमिकता बिहार में कांग्रेस को मजबूत करना है. कांगेस जब मजबूत हो जायेगी तब सभी दल खुद-ब-खुद समझौता करने के लिये तैयार हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details