पटना: देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम लोग से लेकर खास लोग सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेताप्रेमचंद्र मिश्राने कहा कि जदयू और भाजपा की जो सरकार है, वह गरीब विरोधी है. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा जो पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट बढ़ाए गए हैं, उनमें सरकार कटौती करे.
ये भी पढ़ें:साइकिल से विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का किया विरोध
लोगों की बढ़ी परेशानी
विधान परिषद में कार्य स्थगन प्रस्ताव को लेकर परिषद पहुंचे प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जदयू और बीजेपी की सरकार में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उससे आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.