बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सुसाइड केस को लेकर शरद पवार से बातचीत हुई है, मामले की तेजी से जांच होगी- अखिलेश सिंह - Congress leader Akhilesh Singh

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरा बिहार चाहता है की सच सामने आये, सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की? इस घटना के पीछे कौन लोग हैं? सुशांत को किसने यह कदम उठाने के लिए उकसाया? यह सब बात जल्द सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुशांत ने बिना किसी गॉडफादर के अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था.

सुशांत सुसाइड केस
सुशांत सुसाइड केस

By

Published : Jul 30, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच हो, मैं भी यह चाहता हूं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी और कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि पुलिस को इस मामले की जांच करने दीजिए. बता दें महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने भी कहा था कि फिलहाल सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है.

'एनसीपी प्रमुख से हुई है बातचीत'
अखिलेश सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मेरी बातचीत हुई है. मैंने उनको बताया भी है कि बिहार के लोग क्या चाहते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मुंबई पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच करेगी. जो भी दोषी होंगे उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें अखिलेश सिंह के शरद पवार से अच्छे संबंध हैं. यूपीए वन में अखिलेश सिंह शरद पवार के साथ उन्हीं के मंत्रालय में राज्य मंत्री भी थे. एक कद्दावर नेता के रूप में अखिलेश सिंह की पहचान है. कांग्रेस आलाकमान से भी उनके काफी अच्छे संबंध है. शरद पवार से अखिलेश सिंह की हुई बातचीत के बाद से उम्मीद है कि इस मामले में और तेजी से जांच होगी. बता दें महाराष्ट्र में महागठबंधन की सरकार है और वहां के गृह मंत्री अनिल देशमुख एनसीपी के विधायक हैं.

'सच आए सामने'
अखिलेश सिंह ने कहा कि पूरा बिहार चाहता है की सच सामने आये, सुशांत राजपूत ने आत्म हत्या क्यों की? इस घटना के पीछे कौन लोग हैं? सुशांत को किसने यह कदम उठाने के लिए उकसाया? यह सब बात जल्द सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुशांत ने बिना किसी गॉडफादर के अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. बता दें मुंबई पुलिस अब तक इस मामले में फिल्म जगत के कई बड़े लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है, कई लोगों का बयान भी दर्ज हुआ है.
सुशांत राजपूत के पिता ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी, इसके बाद बिहार की एक पुलिस टीम महाराष्ट्र गई है और मामले में जांच कर रही है और मुंबई पुलिस से भी निरंतर संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details