नई दिल्ली/ पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर एकजुट नहीं है. आरजेडी ऐलान कर चुकी है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, वीआईपी इससे सहमत नहीं है. सूत्रों के अनुसार इन तीनों पार्टी के नेता तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश में भी लगे हुए हैं.
'बिहार में कोई तीसरा मोर्चा नहीं बनेगा, एकजुट रहकर चुनाव लड़ेगा महागठबंधन' - congress leader akhilesh singh
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर एकजुट नहीं है. लेकिन इन खबरों का पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है.
इस मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने महागठबंधन में चल रहे खींचतान को खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन एकजुट है. जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश साहनी महागठबंधन में ही रहकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और महागठबंधन जीतेगा. हमारा मकसद एनडीए को हराना है.
लेफ्ट में शामिल होने की उम्मीद
बता दें कि दिल्ली में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश साहनी ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. इन तीनों नेता ने दिल्ली में लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्र मंत्री शरद यादव से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी. इन दोनों बैठकों में कांग्रेस और आरजेडी का कोई भी नेता नहीं था. दोनों बैठक में बिहार चुनाव पर चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार एक तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश हो रही है. जिसमें मांझी, कुशवाहा, साहनी चाहते हैं कि प्रशांत किशोर, शरद यादव, लेफ्ट पार्टियां शामिल हों.