बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा- पिछली गलतियों से सबक ले राजद - patna today news

बिहार विधानसभा चुनाव का घोषणा हो जाने के बाद भी किसी बड़े दल ने अपने प्रत्याशियों की लीस्ट जारी नहीं की है. इसको देखते हुए कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन को साथ मिलकर एनडीए को पुरजोर तरीके से परास्त करना चाहिए.

etv bharat
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह.

By

Published : Oct 2, 2020, 6:29 PM IST

पटना: महागठबंधन के नेताओं ने लगातार बयानबाजी कर कांग्रेस और राजद के बीच की जिच बढ़ा दी है. आज कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने राजद को पिछली गलतियों से सबक लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा जो गलती 2010 में हुई थी, उसे दोहराया नहीं जाना चाहिए.

राजद और कांग्रेस दोनों कर रही है गलती
अखिलेश सिंह ने कहा कि गलती राजद और कांग्रेस दोनों ने की थी. इससे सबक लेकर साथ चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और चाहता हूं कि दोनों दल साथ मिलकर एनडीए को पुरजोर तरीके से परास्त करें.

कांग्रेस सम्मानजनक सीटों पर ही करेगी समझौता
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस सम्मानजनक सीटों पर ही समझौता कर चुनाव लड़ेगी. चुनावी तारीखों का ऐलान को देखते हुए सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा में काफी विलंब हो रहा है. जल्द से जल्द सभी मसलों को समाप्त कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details