पटनाःबोधगया स्थित बालिका सुधार गृह(Gaya Shelter Home) में लड़कियों के साथ यौन शोषण (Rape) किए जाने के आरोप के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने नीतीश कुमार की सुशासनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
इसे भी पढ़ें- बालिका सुधार गृह के भोजन में नशा खिलाकर हो रहा 'गंदा काम', जांच के लिए टीम गठित
"बालिका गृह में लड़की के साथ अन्याय हुआ है. कोर्ट के आदेश के बाद उसे बालिका गृह में रखा गया. लेकिन सुशासन देखिए बिहार का... बालिका गृह में भी लड़की के साथ रेप होता है. यह घटना सुशासनी सरकार को आईना दिखा रही है. जल्द से दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
अजीत शर्मा ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का जिक्र करते हुए कहा कि यहां तो अब बालिका गृह में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजा देनी चाहिए.
बता दें कि नवादा जिले की रहने वाली एक लड़की ने नवादा सिविल कोर्ट (Nawada Civil Court) में पत्र देकर बालिका गृह में रात के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर लड़कियों के साथ यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है. इसके बाद मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. वहीं, मामले पर सियासत भी जारी है.