पटनाः बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्रसोमवार से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर सभी विपक्षी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई है. आज कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई. जिसमें मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर पार्टी की रणनीति तय की गई. बैठक के बाद कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि विधायक के साथ जो मारपीट हुई है उस पर कार्रवाई हो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी मांगे.
यह भी पढ़ें- 'जनसंख्या नियंत्रण' के बाद अब 'जातीय जनगणना' पर मुखर हैं नीतीश कुमार!
उन्होंने कहा जो कार्यवाई हुई है, उससे हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. हम लोग मानते हैं कि सरकार के इशारे पर विधायकों के साथ मारपीट हुई थी. सरकार को दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी होगी. इसको लेकर भी हम लोग सदन में कल बात उठाएंगे. जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक कांग्रेस सदन में इस मुद्दे को उठाएगी.