पटना: वर्चुअल महासम्मेलन के जरिए कांग्रेस ने गुरुवार को चौथे दिन अररिया और किशनगंज के विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद किया. यह वर्चुवल संवाद दिल्ली-पटना और अररिया-किशनगंज से जुड़ा था. इस मौके पर दिल्ली से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय कपूर ने नेतृत्व किया.
'सरकार अपने 15 सालों का हिसाब देने के बजाय मांग रही पिछले 15 सालों का हिसाब'- कांग्रेस - patna
वर्चुअल महासम्मेलन के जरिए कांग्रेस ने गुरुवार को चौथे दिन अररिया और किशनगंज के विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद किया.
वहीं इस मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अररिया छोटी छोटी नदियों से घिरा हुआ जिला है. अगर बिहार की वर्तमान सरकार उन नदियों पर छोटे-छोटे पुल और पुलिया का निर्माण कर देती तो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होती.
सरकार अपने 15 सालों का हिसाब देने के बजाय मांग रही हिसाब
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय में अररिया जिले में जूट और राइस मिल हुआ करते थे. जो वर्तमान सरकार के शासनकाल में वर्षो से बंद पड़े हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली की चर्चा करते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों से नदारद रहते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार अपने 15 सालों का हिसाब देने के बजाय पिछले 15 साल का हिसाब मांग रही है.