बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक के बाद होगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा - बिहार चुनाव

राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर लगातार दो दिनों तक सदाकत आश्रम में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की है. रविवार को पार्टी आलाकमान की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची सामने आ जाएगी.

bihar election
bihar election

By

Published : Oct 4, 2020, 4:34 PM IST

पटनाः महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और सीएलपी लीडर सदानंद सिंह रविवार को दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी. प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

उम्मीदवारों के नाम पर मुहर
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि महागठबंधन में पार्टी को 70 सीटें मिली हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पार्टी आलाकमान की बैठक के बाद सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और सीएलपी नेता सदानंद सिंह दिल्ली पहुंचे हैं.

देखें रिपोर्ट

'आलाकमान को भेजी गई रिपोर्ट'
राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर लगातार दो दिनों तक सदाकत आश्रम में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की है. इसकी रिपोर्ट आलाकमान को भेजी गई है उसी आधार पर उम्मीदवारों की सूची बनाई जाएगी.

'जनता चाहती है बदलाव'
मुकेश सहनी के महा गठबंधन से अलग होने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. जनता इस बार महागठबंधन पर विश्वास कर रही है. मुकेश सहनी ने महागठबंधन से अलग होकर जनता के विश्वास को तोड़ा है.

'महागठबंधन ने लोगों को दिया बेहतर विकल्प'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि किसी के इशारे पर ही मुकेश सहनी ने प्रेस कान्फ्रेंस में इस तरह किया है जो कि अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे महागठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस बार जनता बेहतर विकल्प चाहती है और महागठबंधन के रूप में हम लोगों ने बेहतर विकल्प जनता को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details