बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पूछा- RJD किसके साथ? पोस्टर में तेजप्रताप को मिली जगह - ईटीवी बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 'भकचोन्हर' वाले बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इसी बीच राजधानी पटना में एक बार फिर से पोस्टर वार (Poster War) देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने पटना में पोस्टर जारी कर तेज प्रताप को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. पढ़ें पूरी खबर...

Congress released poster in Patna
Congress released poster in Patna

By

Published : Oct 26, 2021, 10:15 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से पोस्टर वार(Poster War) शुरू हो गया है. कांग्रेस ने लालू के बड़े लाल को अपने पक्ष में करने के लिए पटना में एक पोस्ट (Congress poster) जारी किया है. जिसमें तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को जगह दी गई है. पोस्टर में कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में समर्थन देने के लिए तेजप्रताप का आभार जताया गया है. तो वहीं भक्त चरण दास पर लालू की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई गई है.

यह भी पढ़ें -लालू यादव ने कहा- 'कांग्रेस ही देश का विकल्प, नीतीश खेमे में छटपटी... बिहार में हम बनाएंगे सरकार'

कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव के आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए पटना में एक पोस्टर जारी किया है. कांग्रेस की ओर से लगाए गए इस पोस्टर पर लिखा है कि दलित अपमान का बदला लेगा कुशेश्वरस्थान!. साथ ही पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में सवाल करते हुए लिखा गया है कि कांग्रेस के साथ नहीं तो RJD किसके साथ? और पोस्टर में कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में समर्थन देने के लिए तेजप्रताप का आभार जताया गया है.

दरअसल, उपचुनाव की सरगर्मी के बीच तेजप्रताप यादव के नेतृत्व वाले संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के लेटर हेड पर लिखा पत्र हाल ही वायरल हुआ था. इस पत्र में लिखा था कि यह संगठन उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अतिरेक कुमार और तारापुर सीट से आरजेडी के उम्मीदवार अरुण कुमार को समर्थन देगा. छात्र जनशक्ति परिषद के लेटर हेड पर तेज प्रताप यादव का हस्ताक्षर भी था. लेकिन जो खबर मिल रही है उसके अनुसार अब वह कुशेश्वरस्थान नहीं जाएंगे. छात्र जनशक्ति परिषद ने इसकी पुष्टि की है.

वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के 'भकचोन्हर' वाले बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है. बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. लालू यादव ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोन्हर कहा है. इस बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि भगवान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखे और लंबी उम्र दे.

बता दें कि यह बातें कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. उनके साथ बिहार प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल शर्मा भी थे. उन्होंने लालू यादव के बयान की निंदा करते हुए अपने शब्द वापस लेने की बात कही.

यह भी पढ़ें -

लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

'...तो मान गए तेज प्रताप! कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए नहीं करेंगे प्रचार'

भक्त चरण दास ने लालू के बयान का दिया जवाब, 'मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहें, यही कामना करता हूं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details