बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अपराधी हो गए हैं बेखौफ, CM नीतीश से नहीं संभल रहा गृह विभाग: कांग्रेस - motihari murder news

मोतिहारी में जमीन विवाद के कारण एक दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने नीतीश कुमार को अबोध बताते हुए, इस्तीफे की मांग की है.

congress attack on CM nithish kumar regarding crime in bihar
congress attack on CM nithish kumar regarding crime in bihar

By

Published : Apr 7, 2021, 5:47 PM IST

पटना:मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित मंझार गांव में जमीन विवाद में बदमाशों ने एक दवा दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकरहत्या कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. इस घटना के बाद से विपक्ष एक बार फिर से सरकार को घेरने में लगा है.

ये भी पढ़ें- LIVE MURDER: जमीन विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. यहां काफी घटनाएं हो रही हैं. अब तो हत्या करना आम बात हो गई है. पहले रात के समय में हत्याएं होती थीं, अब दिनदहाड़े हो रही हैं. ये घटनाएं राज्य के सभी जिलों में रोज हो रही हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार पटना में बैठकर मूकदर्शक बने हुए हैं.

राजेश राठौड़ प्रवक्ता कांग्रेस

नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा विभाग
सीएम नीतीश कुमार पिछले 16 सालों से मुख्यमंत्री के पद पर काम कर रहे हैं. लेकिन लगता है कि वो अभी भी अबोध हैं. मुख्यमंत्री सिर्फ कानून का काम करने की बात कहते हैं. राज्य में जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं, इससे लगता है कि नीतीश कुमार से गृह विभाग संभल नहीं रहा है.

बढ़ा है अपराध का ग्राफ
राज्य में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है. राबड़ी देवी के शासनकाल से 200 फीसदी अधिक अपराध वर्तमान सरकार में हो रहे हैं. नीतीश कुमार अपराध रोकने में असफल हो रहे हैं. उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details