बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इन 5 जिलों में कांग्रेस ने की नए अध्यक्षों की नियुक्ति

बिहार में विधानसभा के पहले कांग्रेस ने पांच जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है. भागलपुर में एक साथ तीन लोगों को अध्यक्ष बनाया गया है. इनमें दो कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. भागलपुर के लिए परवेज जमाल अध्यक्ष, जबकि अभ्यानंद झा और बिपिन बिहारी यादव कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं.

congress
congress

By

Published : Jul 29, 2020, 6:51 AM IST

पटनाःबिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने पांच जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

5 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति
भागलपुर में एक साथ तीन लोगों को अध्यक्ष बनाया गया है. इनमें दो कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. भागलपुर के लिए परवेज जमाल अध्यक्ष, जबकि अभ्यानंद झा और बिपिन बिहारी यादव कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. पटना टाउन के अध्यक्ष शशि रंजन यादव को बनाया गया है. इनके अलावा सुंदर साहनी को शेखपुरा, सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह को नवादा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि बंगाली पासवान कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. वहीं, श्रीधर तिवारी को भोजपुर का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

कांग्रेस की ओर से जारी पत्र

कई जिलाध्यक्षों को बदलने की मांग
बता दें कि 7 से 9 जुलाई के बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी और सांसद शक्ति सिंह गोहिल बिहार दौरे पर थे. यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी की मजबूती को लेकर बैठक की थी. बैठक में पार्टी के कई नाराज नेताओं ने कई जिलाध्यक्षों को बदलने की मांग की थी. माना जा रहा है कि बिहार प्रभारी के प्रस्ताव के बाद जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details