बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय जनगणना पर बोली कांग्रेस- बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर - कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) होगी. इसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि एनडीए में कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. जहां तक जातीय जनगणना का मामला है तो केंद्र सरकार ने पहले ही कह दिया है कि जातीय जनगणना असंभव है.

जातीय जनगणना पर सियासत
जातीय जनगणना पर सियासत

By

Published : Dec 7, 2021, 4:07 PM IST

पटना:बिहार में जातीय जनगणना पर सियासत (Politics on Caste Census) जारी है. विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के सभी घटक दल खुलकर इसके पक्ष में दिख रहे हैं. ऐसे में बीजेपी सभी विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress on Caste Census) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें: अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी बिहार सरकार, बोले नीतीश- जल्द होगी सर्वदलीय बैठक

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी दोहरा चरित्र अपना रही है. लोगों को भी अब सब कुछ नजर आने लगा है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के नेता सम्मिलित होते हैं और प्रधानमंत्री से भी मिलते हैं. बातचीत भी आगे बढ़ती है और बीच में ही जातीय जनगणना को लेकर अलग-अलग बयान देने लगते हैं .

देखें रिपोर्ट

"जिस तरह से बीजेपी के नेता जातीय जनगणना को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि बीजेपी दोहरी चरित्र वाली पार्टी है. बिहार में सब साफ-साफ दिख रहा है. बीजेपी के बड़े नेता अभी भी इस पर स्पष्ट नहीं बोल रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कह दिया है कि बिहार में जातीय जनगणना कराई जाएगी"- राजेश राठौड़, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना पर बोलीं लेसी सिंह- 'JDU शुरू से इसकी पक्षधर, क्रेडिट लेने की कोशिश में RJD'

वहीं, कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा (BJP on Caste Census) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है. कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. जहां तक जातीय जनगणना का मामला है तो केंद्र सरकार ने पहले ही कह दिया है कि जातीय जनगणना असंभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा है सबका साथ सबका विकास.

"अभी जो हालात हैं, उसमें जातीय जनगणना जरूरी नहीं है. कांग्रेस के नेता ऐसी ही बयानबाजी करते हैं. सच तो ये है कि बिहार में कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. ये लोग ऐसे ही एनडीए को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details