बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेयर और नगर आयुक्त में अनबन! प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ निगम कार्यालय से बाहर निकल गए आयुक्त - जलजमाव

पटना नगर निगम में अनबन की स्थिति बनी हुई है. अधिकारी वार्ड-पार्षदों की बात नहीं सुन रहे. वहीं, निगम के अधिकारी जवाबदेही और जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है. दूसरी तरफ मेयर सीता साहू ने जलजमाव के लिए बुडको को जिम्मेदार ठहराया.

मेयर सीता साहू

By

Published : Oct 4, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:46 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना जहां एकतरफ जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पटना नगर निगम में अधिकारियों और मेयर में नहीं बन रही है. पार्षदों की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. यूं कहें कि पटना नगर निगम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद मेयर और नगर आयुक्त

भारी बारिश के बाद राजधानी में जलजमाव की स्थिति पर पटना नगर निगम की तरफ से शुक्रवार को मौर्य टॉवर स्थित कार्यालय में जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. जिसमें नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर और मेयर सीता साहू को संबोधन करना था. हालांकि प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त अमित कुमार ठाकुर विलंब से पहुंचे.

पार्षदों के साथ मेयर सीता साहू

प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकल गए नगर आयुक्त
उस समय नगर आयुक्त रिलीफ कैंप से हाफ टीशर्ट में लौटे थे. नगर निगम की इस पीसी को अमित ठाकुर संबोधित करने वाले थे. नगर निगम कार्यालय स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने मेयर के कानों में कुछ कहा और उठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकल गए. वहीं, हॉल में मौजूद सभी वार्ड पार्षद और मेयर सीता साहू एक-दूसरे का चेहरा देखते रह गए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

जवाबदेही और जिम्मेदारी से बच रहे अधिकारी
गौरतलब है कि जलजमाव से राजधानी पटना की स्थिति नारकीय बनी हुई है. वहीं, नगर निगम के अधिकारी जवाबदेही और जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं है. सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मेयर की बात नगर आयुक्त नहीं सुन रहे हैं. वहीं, नगर आयुक्त के पीसी छोड़कर जाने के बाद मेयर ने जलजमाव के लिए बुडको को जिम्मेदार ठहराया. हालांकि जलजमाव के विरुद्ध कार्रवाई पर मेयर की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया.

Last Updated : Oct 4, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details