बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू प्रसाद के बनाए स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं ललन सिंह', जदयू में मंत्रियों के बीच चल रहे विवाद पर BJP ने ली चुटकी - conflict between JDU ministers

Conflict Between JDU Ministers: जेडीयू में मंत्रियों के बीच घमासान मचा है, जिसका भाजपा पूरा फायदा उठा रही है. बीजेपी पार्टी प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने इस पूरे विवाद का ठीकरा जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह, लालू यादव की बनाई गई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. ये विवाद खड़ा करने वाला और कोई नहीं ललन सिंह ही हैं.

जेडीयू के बीच मचे घमासान पर भाजपा ने ली चुटकी
जेडीयू के बीच मचे घमासान पर भाजपा ने ली चुटकी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 8:24 PM IST

जेडीयू के बीच मचे घमासान पर भाजपा ने ली चुटकी

पटना: जेडीयू के भीम संसद रैली को एक तरफ जहां नीतीश कुमार बड़ी कामयाबी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेडीयू के अंदर ही घमासान मच गया है. पार्टी के दो मंत्री आपसी विवाद में नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा और अशोक चौधरी के बीच आमने-सामने की लड़ाई, रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने के बाद जगजाहिर हो गई है. जिसको लेकर भाजपा भी मजे लेने के मूड में है.

भाजपा ने जेडीयू के हालात पर ली चुटकी: मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा हमलावर है. पार्टी प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा है कि पूरा विवाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की वजह से खड़ा हुआ है. ललन सिंह को पोस्टर से गायब किया गया तो ललन सिंह ने भी पूरा खेल रच दिया. भाजपा नेता ने कहा कि ललन सिंह, लालू यादव के इशारे पर जदयू को कमजोर कर रहे हैं.

"ये ललन सिंह का खेल है. ललन सिंह को अशोक चौधरी ने बेइज्जत किया था, औकात बताने का काम किया था. ललन सिंह इसी का बदला रहे हैं. मुंगेर लोकसभा में ही टेटीया बंबर आता है, वही कार्यकर्ता को कह रहे हैं पुतला दहन करने के लिए. ललन सिंह अब राजद के हो गए हैं. स्क्रिप्ट लालू यादव लिख रहे हैं, और ललन सिंह उसपर काम कर रहे हैं."- डॉ रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल: दरअसल, भीम चौपाल कार्यक्रम की जिम्मेदारी अशोक चौधरी, रत्नेश सदा और सुनील कुमार को दी गई थी, लेकिन जब रैली का वक्त आया तो अशोक चौधरी ने तमाम नेताओं को पोस्ट से गायब कर दिया और क्रेडिट अकेले लूट ली.
अशोक चौधरी के रवैये से ललन सिंह, रत्नेश सदा और मंत्री सुनील कुमार नाराज थे. रत्नेश सदा अपने समर्थक को यह कहते पाए गए कि अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, जिस व्यक्ति ने फोन किया था वह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता था. और यह ऑडियो वायरल हो गया.

जेडीयू के मंत्रियों में ठनी:दलित वोट बैंक को साधने के लिए जदयू की ओर से भीम चौपाल कार्यक्रम पूरे बिहार में चला कर जोर आजमाइश की जा रही है. पटना के वेटरनरी ग्राउंड में भव्य रूप से भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर नीतीश कुमार गदगद भी हो गए. लेकिन उनके ही दो मंत्रियों के बीच आपस में ठन गई है. जिसको लेकर अब भाजपा मौके पर चौका मारना चाहती है.

यह भी पढ़ेंः

मांझी की रत्नेश सदा को नसीहत - 'देख लीजिए मुझे गाली देने पर CM के पक्ष में खड़े होने का नतीजा'

जेडीयू की भीम संसद में जुटी भीड़ से नीतीश गदगद, अशोक का कद बढ़ा, अब क्या करेंगे ललन

ABOUT THE AUTHOR

...view details