पटना: जेडीयू के भीम संसद रैली को एक तरफ जहां नीतीश कुमार बड़ी कामयाबी बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेडीयू के अंदर ही घमासान मच गया है. पार्टी के दो मंत्री आपसी विवाद में नजर आ रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा और अशोक चौधरी के बीच आमने-सामने की लड़ाई, रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने के बाद जगजाहिर हो गई है. जिसको लेकर भाजपा भी मजे लेने के मूड में है.
भाजपा ने जेडीयू के हालात पर ली चुटकी: मंत्री रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा हमलावर है. पार्टी प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा है कि पूरा विवाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की वजह से खड़ा हुआ है. ललन सिंह को पोस्टर से गायब किया गया तो ललन सिंह ने भी पूरा खेल रच दिया. भाजपा नेता ने कहा कि ललन सिंह, लालू यादव के इशारे पर जदयू को कमजोर कर रहे हैं.
"ये ललन सिंह का खेल है. ललन सिंह को अशोक चौधरी ने बेइज्जत किया था, औकात बताने का काम किया था. ललन सिंह इसी का बदला रहे हैं. मुंगेर लोकसभा में ही टेटीया बंबर आता है, वही कार्यकर्ता को कह रहे हैं पुतला दहन करने के लिए. ललन सिंह अब राजद के हो गए हैं. स्क्रिप्ट लालू यादव लिख रहे हैं, और ललन सिंह उसपर काम कर रहे हैं."- डॉ रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल: दरअसल, भीम चौपाल कार्यक्रम की जिम्मेदारी अशोक चौधरी, रत्नेश सदा और सुनील कुमार को दी गई थी, लेकिन जब रैली का वक्त आया तो अशोक चौधरी ने तमाम नेताओं को पोस्ट से गायब कर दिया और क्रेडिट अकेले लूट ली.
अशोक चौधरी के रवैये से ललन सिंह, रत्नेश सदा और मंत्री सुनील कुमार नाराज थे. रत्नेश सदा अपने समर्थक को यह कहते पाए गए कि अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, जिस व्यक्ति ने फोन किया था वह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता था. और यह ऑडियो वायरल हो गया.