पटना: राजधानी में नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल का गुरुवार को चौथा दिन है. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में चारों तरफ कूड़े का ढेर लग गया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नगर निगम के ऑफिस के बाहर हड़ताल कर्मियों ने कचरा और गंदगी फैलाई है, उससे स्थिति काफी दयनीय हो गई है. यहीं नहीं मंत्री के आवास के सामने मरे जानवरों को फेंक दिया है.
पटना: नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, मंत्री नहीं ले रहे कोई सुध
नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं.
नौकरी स्थाई करने की मांग
बता दें कि सभी इलाकों में नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल का असर साफ दिख रहा है. हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है. हड़ताली कर्मचारियों का यह भी कहना है कि हम लोग आउटसोर्सिंग में नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि 10 साल से अधिक का समय हमने सेवा सफाई कर्मचारी के तौर पर नगर निगम को दिया है, अब हम लोगों को सरकार स्थाई करेगी, तभी हड़ताल समाप्त होगा.
मंत्री के घर के सामने मरे जानवर को फेंका
नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने स्टैंड पर कायम हैं.