बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU-BJP कार्यकर्ताओं की बढ़ी चिंता, नियुक्ति के लिए दिल्ली चुनाव तक करना पड़ेगा इंतजार

बीजेपी और जेडीयू में प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष की ताजपोशी हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कार्यभार संभाल चुके हैं. लेकिन, कार्यकर्ताओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दिल्ली चुनाव के चलते पदाधिकारियों की नियुक्ति अधर में है.

patna
patna

By

Published : Jan 29, 2020, 7:25 PM IST

पटना:ये साल चुनाव का साल है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं की उम्मीद पार्टी से बढ़ गई है. एनडीए कार्यकर्ता खासतौर पर उत्साहित हैं. बाजेपी में जहां अब तक प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, वहीं जेडीयू ने भी अब तक राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं की है. इन सबके लिए कार्यकर्ताओं को दिल्ली चुनाव तक इंतजार करना पड़ सकता है.

करना होगा और इंतजार
बीजेपी और जेडीयू में प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष की ताजपोशी हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कार्यभार संभाल चुके हैं. लेकिन, कार्यकर्ताओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दिल्ली चुनाव के चलते पदाधिकारियों की नियुक्ति अधर में है.

जेडीयू प्रदेश कार्यालय

कार्यकर्ताओं की बढ़ी चिंता
ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी तो हो चुकी है. लेकिन प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का चयन अब तक नहीं हुआ है. कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनका इंतजार लंबा होने वाला है.

दिल्ली चुनाव के बाद होगी नियुक्ति
अब तक पटना के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति भी नहीं हो पाई है. बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि अभी तमाम पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं. दिल्ली चुनाव संपन्न होने के बाद यहां पदाधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

JDU में भी बाकी है नियुक्ति
इधर, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी भी हो चुकी है. प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति हो गई है, लेकिन अब भी राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति बाकी है.

नीतीश कुमार की ओर सभी की नजरें
प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पार्टी से बाहर जा चुके हैं. ऐसे में सीनियर लीडर्स की नजरें नीतीश कुमार की ओर है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. दिल्ली चुनाव के बाद पदाधिकारियों की नियुक्ति हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details