पटना:ये साल चुनाव का साल है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं की उम्मीद पार्टी से बढ़ गई है. एनडीए कार्यकर्ता खासतौर पर उत्साहित हैं. बाजेपी में जहां अब तक प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, वहीं जेडीयू ने भी अब तक राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं की है. इन सबके लिए कार्यकर्ताओं को दिल्ली चुनाव तक इंतजार करना पड़ सकता है.
करना होगा और इंतजार
बीजेपी और जेडीयू में प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष की ताजपोशी हो चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष भी कार्यभार संभाल चुके हैं. लेकिन, कार्यकर्ताओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दिल्ली चुनाव के चलते पदाधिकारियों की नियुक्ति अधर में है.
कार्यकर्ताओं की बढ़ी चिंता
ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी तो हो चुकी है. लेकिन प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का चयन अब तक नहीं हुआ है. कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनका इंतजार लंबा होने वाला है.