बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कंप्यूटर शिक्षकों का बवाल, हाथापाई के बाद पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल - demand for permanent

प्रदर्शन कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों का कहना है कि पिछले दो साल से वह स्थाई किए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन, सरकार उनकी अनदेखी कर रही है.

प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 6:09 PM IST

पटना: सरकार के विरोध में पटना के कम्प्यूटर शिक्षक सड़क पर उतर आए. यह शिक्षक अपनी सेवा स्थाई करने की मांग के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे. वह बिहार विधानसभा का घेराव करने निकले थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी शिक्षकों और पुलिस वालों के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा.

सड़क पर उतरे कंप्यूटर शिक्षक

क्या है मांग?
कंप्यूटर शिक्षकों का कहना है कि वह अपनी मांग को लेकर पिछले दो सालों से राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. उन्हें केवल आश्वासन दिया जा रहा है. इसबार वह अपना हक ले कर रहेंगे. सालों से मांग की अनदेखी होने के कारण आक्रोशित शिक्षक नीतीश सरकार से आरपार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं.

निकाला मार्च

सीएम के खिलाफ की नारेबाजी
गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में कंप्यूटर शिक्षक विधानसभा का घेराव करने निकले. मौके पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनदन वर्मा और विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन के विरोध में जमकर नारे लगाए. वहीं, आक्रोशित शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से गर्दनीबाग प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

जमकर हुई धक्का-मुक्की

पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
जब पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को रोका तो भीड़ आक्रोशित हो गई. दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ पहुंची. जिसके बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का सहारा लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

पुलिस ने लिया वाटर कैनन का सहारा
Last Updated : Jun 27, 2019, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details