पटनाःसमाज में आज भी कई ऐसी बालिकाएं और महिलाएं हैं, जो किसी न किसी रूप में अपराध का शिकार बनती हैं. अगर उन्हें किसी मदद की जरूरत पड़ती है तो उनकी मदद करने वाला कोई नहीं मिलता. ऐसी महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं को 'वन स्टॉप सेंटर'के माध्यम से मदद मुहैया कराई जाती है. जिसमें वह जाकर वो अपने साथ हुई घटना बता कर सकें और इसी सेंटर में पीड़िताओं को हर तरह की सलाह दी जाती है, लेकिन बिहार के कई ऐसे महिला हेल्प लाइन यानी कि "वन स्टॉप सेंटर" हैं जहां कर्मचारी नहीं रहते या ताला लगा रहता है.
ये भी पढ़ेंःसहारा बनने से पहले 'बेसहारा' सखी वन स्टॉप सेंटर, वर्षों से अटकी अहम योजनाएं
महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनायाः दरअसल मुजफ्फरपुर से अपनी फरियाद लेकर एक पीड़िता का पति पटना पहुंचा. उसने बताया कि उनकी पत्नी का उनके ही रिश्तेदार द्वारा फोटो इस्तेमाल कर के सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया गया और फिर अकाउंट बना कर दूसरे दूसरे लोगों से चैट किया गया और इन सब में उनकी पत्नी की बदनामी हुई. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन मुजफ्फरपुर थाने में शिकायत करने गए जहां पर उनके शिकायत को दर्ज नहीं किया गया.